मंझदार में फंसी दरभंगा पुलिस की नैया,दो युवकों ने लगाईं पार ,बच गई एसएसपी की जान

City Post Live

नाविक के हाथ से रस्सी छूट गई और तेज धार में नाव बह चली.आधा किमी दूर तक एसएसपी साहब अपनी टीम से मझदार में बहते रहे .डगमगा रही नव ने सबको दहशतजदा कर दिया था.उन्हें नहीं पता था कि आगे उनके साथ क्या होनेवाला  है.

सिटीपोस्टलाईव: सोमवार को कोशी दियारा क्षेत्र स्थित तिलकेश्वर ओपी का निरीक्षण करने जा रहे दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार बाल बाल बचे. एसएसपी मनोज कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी  सभी नाव पर सवार होकर तिलकेश्वर ओपी की ओर जा रहे थे. इसी बीच नाविक के हाथ से रस्सी छूट गई और तेज धार में नाव बह चली.आधा किमी दूर तक एसएसपी साहब अपनी टीम से मझदार में बहते रहे .डगमगा रही नव ने सबको दहशतजदा कर दिया था.उन्हें नहीं पता था कि आगे उनके साथ क्या होनेवाला  है. इस बीच बांध पर खड़े कुछ युवकों ने नाव पर बहते पुलिसवालों को देख लिया.युवकों ने जान की बाजी लगा दी ,नदी में कूद पड़े .

नदी की धार इतनी तेज थी कि शुरू शुरू में ये युवक भी नाकाम होते नजर आये.लेकिन किसी तरह से उन्होंने नाव की डोर को खोज लिया .इसी रस्सी के सहारे नाव को खींचकर नदी के किनारे लगा दिया.बच गई सबकी जान.इस नाव पर सवार ज्यादातर पुलिसकर्मी तो तैरना जानते ही नहीं थे .जो तैरना जानते थे उनके लिए आसान नहीं था इस तेज धार में बच के निकलना. सिटीपोस्टलाईव संवाददाता के अनुसार  नाव पर एसएसपी के अलावा बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी, बिरौल डीएसपी दिलीप कुमार झा, तिलेकेश्वर ओपी प्रभारी हरिकिशोर यादव, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राशिद परवेज, अंगरक्षक पंकज सहित कई पुलिस कर्मी सवार थे.

पहलीबार कोई एसएसपी इस ईलाके में पहुंचा था.अपने बीच एसएसपी को पाकर इस ईलाके के लोग बहुत खुश थे.सबने एसएसपी से मिलकर अपनी शिकायतें रखीं.गौरतलब है कि आवागमन सुलभ नहीं रहने के कारण इस ईलाके के लोग बड़े पुलिस अधिकारियों से मिलाने के लिए दरभंगा नहीं आ पाते थे.आज अपने बीच अपनी समस्या सुनने के लिए एसएसपी के पहुँच जाने से उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

Share This Article