सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिससे कोहरा और धुंध की स्थिति पैदा हो रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है जिससे आज सातवें दिन भी दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की विमान सेवा प्रभावित हो रही. यह सूचना यात्रियों को स्पाइस जेट की ही ओर से ट्विटर के जरिये दिया गया.
इससे पहले भी विमान सेवाएं कोहरा और धुंध को लेकर प्रभावित थी. यह स्थिति सिर्फ दरभंगा ही नहीं बल्कि पटना, वाराणसी, कोलकाता, गोरखपुर और जालंधर एयरपोर्ट की भी है. मौसम ख़राब होने की वजह से विमान को उड़ान भरने में असुविधा होती है जिस वजह से इसपर कुछ दिनों के लिए विराम लगा दिया गया है.
खबर के मुताबिक, 3 दिसंबर को मुंबई से चला विमान खराब मौसम के कारण दरभंगा की बजाय पटना में उतरा था तो वहीं 4 दिसंबर को एक विमान बैंगलुरू के लिए उड़ान ही नहीं भर सका. बेंगलुरू से दरभंगा के लिए आनेवाली फ्लाइट संख्या- एसजी 493 की भी लैंडिंग नहीं हो सकी. दरभंगा में दोपहर 3:05 बजे लैंड कराई जानेवाली फ्लाइट सीधे कोलकाता के लिए डायवर्ट हो गई. फ्लाइट में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कम विजिबिलिटी होने के कारण विमान उड़ान ही नहीं भर सकता. इसलिए आज सातवें दिन भी कयास लगाये जा रहे हैं कि दरभंगा हवाई सुविधा प्रभावित रहेगी.