डंडिया नाइट्स में खूब झूमे पटनाइट्स, रितु पाठक, प्रियाणी वाणी , मनीषा गौड़ ने दिखाया जलवा

City Post Live

डंडिया नाइट्स में खूब झूमे पटनाइट्स, रितु पाठक, प्रियाणी वाणी , मनीषा गौड़ ने दिखाया जलवा

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के गांधी मैदान स्थित मौर्या होटल में रविवार को दमदार डांडिया नाईट का आयोजन किया गया. इस डांडिया नाईट कार्यक्रम को नाम दिया गया था “सुरमयी और मखमली रात “ एडवांटेज मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित न्यू डांडिया नाइट में चार चाँद लगाने के लिए देश के कई मशहूर सिंगर के साथ ही बिहार के राजनीति के दिग्गज भी पहुंचे थे. इस आयोजन में शामिल महिला पुरुष, बूढ़े जवान सभी खूब झूमे. जानी-मानी बॉलीवुड सिंगर्स के सुपरहिट गानों पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए.

रविवार की शाम कार्यक्रम की शुरुआत विपिन मिश्रा के गणेश वंदना से हुई. इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बॉलीवुड सिंगर प्रियाणी वाणी ने ‘कान्हा रे…’ गीत से मौजूद लोगों को भक्ति भाव से झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद वंदना वडेरा ने ‘चलत मुसाफिर’ गाने पर परफॉर्म किया. डांडिया नाइट में पटनाइट्स को झूमाने को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर रितु पाठक भी मौजूद थी. रितु का गाना फिल्म हाउसफुल का सुपरहिट ‘वॉल्यूम कम कर… पापा जग जायेगा’ हम सबकी जुबान पर आज भी है.उन्होंने इस डांडिया नाईट में भी पटना के लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया.

प्रियाणी वाणी और मनीषा गौड़ ने शेरावाली गाकर मौजूद लोगों को खूब आनंदित किया . आरजे अंजली और शशि भी लोगों के मनोरंजन के लिए इस डांडिया नाईट में मौजूद थे. डांडिया नाइट के आयोजक खुर्शीद अहमद ने बताया कि रितु पाठक और प्रियानी वाणी ने डंडिया नाइट के लिए जबरदस्त तैयारी की थी. उन्होंने एडवांटेज न्यू डांडिया नाइट के लिए नए सांग्स भी तैयार किए थे. प्रियानी वाणी का नाम तो वैसे भी गरबा डांस के लिए वर्ल्ड फेमस है. खुर्शीद अहमद ने कहा कि डांडिया नाईट  इंडिया तो पटना में बहुत होते  हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ न्य करने की कोशिश की है.

Share This Article