City Post Live
NEWS 24x7

रोज हो रहे जेट एयरवेज की फ्लाइट की उड़ान में बदलाव से यात्री हलकान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : एलायंस एयर की पटना-भोपाल सेवा सोमवार से बंद हो गई है. सप्ताह में केवल तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को पटना से लखनऊ तक के लिए अब यह सेवा चलेगी. पटना एअरपोर्ट पर रोज रोज नए प्रयोग विमान कम्पनियाँ कर रही हैं जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.पटना में पिछले एक महीने में कई जगहों के लिए हवाई उड़ान उड़ान की सेवाएं शुरू की गईं  और फिर रद्द कर दी गईं . कभी इसकी वजह देर रात यात्रियों का प्रयाप्त संख्या में नहीं मिलना बताया गया तो कभी फ्लाइट की कमी की दुहाई दी गई. अभी हाल ही में जेट एयरवेज का पुणे-पटना-पुणे विमान शिड्यूल चेंज करते हुए इसकी रात्रि सेवा बंद कर गई. अब जेट एयरवेज की पटना-बेंगलुरु फ्लाइट में भी बदलाव करते हुए इसे अब अब सप्ताह में केवल चार दिन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार क्र दिया गया है .सप्ताह में अब तीन दिन  मंगल, बुध व रविवार को यह उड़ान नहीं भरेगा .

पटना-बेंगलुरु सेवा को सप्ताह में तीन दिन बंद करने की वजह पटना-पुणे फ्लाइट के समय में परिवर्तन बताया जा रहा है. जेट की यह सेवा पहले रात 1:35 बजे आती और 2:20 बजे जाती थी, लेकिन देर रात होने से इसको पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल पा रहे थे. यात्रियों की संख्या 100 से भी कम होने के कारण जब विमान का परिचालन लगातार घाटे की वजह बनने लगा, तो कंपनी इसके समय में परिवर्तन कर दिया . दरअसल, ये विमान कम्पनियाँ यात्रियों से ज्यादा से ज्यादा किराया वसूलना चाहती हैं और एक सीट भी खाली भी नहीं छोड़ना चाहतीं. पटना सेक्टर में सबसे ज्यादा महंगे फ्लाइट टिकेट बेचे जा रहे हैं.

एक अगस्त से स्पाइसजेट की दिन में पटना से पुणे के लिए सेवा की शुरुआत ने दबाव और भी बढ़ा दिया और इससे यात्रियों की संख्या और भी कम होने की आशंका हुई. सूत्रों की मानें तो दिन में सेवा शुरू करने के लिए न तो जेट के पास अतिरिक्त एयरक्राफ्ट उपलब्ध था और न ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास दिन में देने के लिए नये स्लॉट की गुंजाइश थी.ऐसे में पटना से बंगलुरु जाने वाले एयरक्राफ्ट को ही दो दिन पटना-पुणे भेजने का निर्णय हुआ. इससे अतिरिक्त स्लॉट लेने की समस्या भी खत्म हो गयी. बीते मंगलवार और बुधवार से पटना-बेंगलुरु फ्लाइट के स्लॉट का इस्तेमाल ही पटना पुणे सेवा के परिचालन में किया जाने लगा है. अंतर केवल इतना है कि पटना-बेंगलुरु दोपहर 2 बजे उड़ती है, जबकि पटना-पुणे फ्लाइट का समय दोपहर 2:50 बजे निर्धारित किया गया है.

यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए ही लखनऊ तक के लिए भी उड़ान की संख्या घटा दी गयी है.  उसके उड़ान के समय में भी  फेरबदल किया गया है. लखनऊ से पटना आने वाली फ्लाइट LLR695 अब दोपहर 1.15 की बजाय शाम 5.40 में आयेगी और पटना से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट LLR696 दोपहर 1.45 की बजाय शाम 6.05 बजे जायेगी..

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.