सिटी पोस्ट लाइव: गया नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य आज शहर में साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली में गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. रैली शहर के स्टेशन स्थित नगर निगम कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा चौक जीबी रोड केदारनाथ मार्केट होते हुए गया समाहरणालय तक पहुंची.
वहीं इस मौके पर नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि, शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य साइकिल रैली निकाली गई है. हम शहर के लोगों से अपील करेंगे कि घर में गीला कचरा ब्लू बाल्टी में डालें एवं सूखे कचरे को हरे कलर के बाल्टी में डालकर नगर निगम के कर्मी को सौंपे. इस तरह से करने से हम अपने शहर एवं अपने आप को स्वच्छ एवं सुरक्षित रख पाएंगे.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट