साइकिल गर्ल ज्योति के पिता का हुआ निधन, पूरे गांव में पसरा मातम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना काल के दौरान अपने पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से पहुंचाने वाली ज्योति के पिता का आज निधन हो गया है. वहीं, इस खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. हालांकि, ज्योति के पिता मोहन पासवान का निधन किन कारणों से हुआ यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, इस घटना से ज्योति भी सदमे में है और लोग लगातार उसे सांत्वना दे रहे है.

बता दें कि, कोरोना काल के दौरान लगभग 1200 किमी की दूरी साइकिल से तय कर अपने पिता को सुरक्षित अपने गांव सिरहुल्ली पहुंची थी. जिसके बाद ज्योति काफी सुर्ख़ियों में थी और कई लोगों ने उसकी सराहना भी की थी. बड़े-बड़े नेताओं ने उसकी खूब तारीफ की थी. वहीं, अब जिस पिता को सुरक्षित अपने गांव लेकर आई थी उसके निधन के बाद वह काफी सदमे में है.

Share This Article