सिटी पोस्ट लाइव :शिक्षकों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है.अब शिक्षकों की योग्यता का निर्धारण करने के लिए आयोजित होने वाला सीटेट ( सेंट्रल टीचिंग एलिजबिलिटी टेस्ट) पहले की तरह सभी 20 भाषाओं में होगा. गौरतलब है कि सीबीएसई ने इसी साल से इससे 17 भाषाओं को हटा दिया था.इसको लेकर दक्षिण भारत में बहुत विरोध हुआ था.लोग सडकों पर उतर आये थे. लेकिन इसे लेकर दक्षिण भारतीय राज्यों के विरोध को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहले की तरह सभी 20 भाषाओं में सेंट्रल टीचिंग एलिजबिलिटी टेस्ट कराने के निर्देश दे दिए है.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सिटी पोस्ट लाईव के विशेष संवाददाता अभिषेक कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि सोमवार को सीबीएसई को यह निर्देश उन्होंने अपने स्तर से दे दिया है. गौरतलब है कि सीटेट की परीक्षा अभी तमिल, मलयालम, तेलगू, कन्नड़, गुजराती, बंगाली जैसी स्थानीय भाषाओं में अलग-अलग राज्यों में होती रही है. इस बार सीबीएसई ने इसे हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत में कराने का फैसला लिया था.इस फैसले को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ था .