CBSE ने फिर बढ़ाई CTET आवेदन की अंतिम तारीख, 9 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन.
सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव हो गया है. अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) 5 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन करेगा. सीटीईटी ने आवेदन की तिथि 9 मार्च तक बढ़ा दी है. बोर्ड की सूचना के अनुसार 9 मार्च तक आवेदन करने के बाद 13 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा किए जा सकेंगे. अभ्यर्थियों को शुल्क सत्यापन का मौका 16 मार्च तक मिलेगा. इसके बाद 17 से 24 मार्च तक आवेदन में त्रुटि सुधार अभ्यर्थियों द्वारा किया जा सकेगा.
सोमवार को बोर्ड ने कहा कि कुछ प्रशासनिक कारणों से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 2 मार्च से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है, लेकिन अब दोबारा डेट नहीं बढ़ेगा. बोर्ड का कहना है कि यह परीक्षा पूरे देश में 112 शहरों में आयोजित की जाएगी.बोर्ड के इस फैसले से वैसे लोग खुश हैं जो फॉर्म नहीं भर पाए थे लेकिन ज्यादातर अभ्यर्थी नाराज हैं .उनका कहना है कि बार बार परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है.लेकिन बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि अब तारीख आगे नहीं बढेगा.