इस साल IPL का सिकंदर कौन बनेगा, पहली भिड़ंत के लिए CSK और SRH तैयार
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले वर्ष की चैम्पियन मुंबई IPL से बाहर हो गई, उसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम जिनमे विराट कोहली भी शामिल हैं वो भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई है. लेकिन अब जो टीमें बचीं है उन सबको असली अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा जिसके लिए धोनी की चेन्नई (csk) और विलियम्सन की (srh) आज के मैच के लिए तैयार है. दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और ग्रुप चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल का टिकट कटाने के लिये टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में आमने सामने होंगी. हैदराबाद की टीम ने ग्रुप चरण में 14 मैचों में नौ मैच जीते और पांच हारे तथा वह 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रही जबकि चेन्नई की टीम भी एक समान अंकों के बावजूद थोड़े से नेट रन रेट के अंतर से पिछड़कर दूसरे पायदान पर रही है.
हालांकि टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की कोशिश रहेगी कि वह इसी मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ले. चेन्नई के पिछले प्रदर्शन को देखा जाए तो उसने प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बावजूद भी अपनी लय को बरकरार रखा. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद भी कोशिश करेगी कि वह ग्रुप चरण के मजबूत प्रदर्शन को दोहराये और चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में सीधे प्रवेश कर ले. हालांकि हैदराबाद की स्थिति उलटी दिखी और प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने वाली टीम ने आखिरी ग्रुप मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया है और वह चेन्नई से उलट अपने आखिरी तीनों ग्रुप मैच हारी है.
अब देखना है कि ये दोनों टीमें आज के मैच में कितना दम दिखा पाती है और कौन इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट कटाती है. यह मैच आज मंगलवार को शाम 7 बजे से खेला जायेगा. फ़िलहाल यह मैच कोई भी जीते लेकिन दर्शकों को छक्कों और चौकों की बारिश जरुर देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल की कीमत जान लेकर मानेगी