3 फरवरी से गंगा में सैर कराएगा क्रूज, तेजस्वी करेगें उद्घाटन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के लोगों को अब गंगा में नौका विहार का मौका बहुत जल्द मिलनेवाला है.डबल डेकर एमवी कौटिल्य विहार क्रूज गंगा नदी में सैर कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन विभाग के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 3 फ़रवरी को इसका उद्घाटन करेंगे.क्रूज 3 फरवरी को गांधी घाट से लोगों के गंगा विहार कराने के लिए पहलीबार रवाना होगा. प्रति वयस्क प्रति घंटा 300 रु. शुल्क लगेगा. सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक इसका परिचालन होगा.

3 से 6 साल के बच्चे को टैक्स सहित प्रति घंटा 200 रु. और 6 से 12 साल के बच्चे को टैक्स सहित प्रति घंटा 250 रुपया लगेगा. पर्यटन निगम का यह क्रूज संध्या सम्राट कन्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिट के द्वारा 15 साल तक संचालन किया जाएगा. इसके लिए संचालन करने वाली कंपनी भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से एनओसी मिल चुका है. पटना से वाराणसी और कोलकाता तक गंगा नदी के रास्ते क्रूज को चलाने के लिए एजेंसी आईडब्लूएआई से अनुमति मांगेगा.

सुबह में गंगा नदी सैर करने वाले पर्यटकों को स्पेशल छूट दी जाएगी. डबल डेकर क्रूज गांधी घाट से पटना सिटी और दीघा घाट तक परिचालन किया जाएगा. अगर पूरा क्रूज बुक करते है तो पहले बताना होगा कि किस दिशा में गंगा नदी में सैर करना चाहते है. उसी के अनुसार पायलट क्रूज को लेकर जाएगा.क्रूज चालू होने के बाद सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. पर्यटक बुकिंग के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेस, जन्मदिन समारोह, एनीवर्सरी, एंगेजमेंट सहित अन्य पार्टी का आयोजन कर सकेंगे. क्रूज इको साउंड सिस्टम से लैस है और इसमें रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है.

Share This Article