बेगूसराय : शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, गिरिराज सिंह भी पहुंचे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को जैसे ही उनके पिता राजीव रंजन सिंह ने श्रद्धांजलि देकर प्रणाम किया वैसे ही पूरा माहौल गमगीन हो गया और भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे। दरअसल शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए शहर के जीडी कॉलेज के प्रांगण में रखा गया था।

आज सुबह 7 से 9:30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जीडी कॉलेज परिसर में जुटी थी इस दौरान बेगूसराय सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई विधायक पूर्व विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री ने शहीद के पिता से मुलाकात की जहां तस्वीरों में देख सकते हैं कि शहीद के पिता रो रहे हैं और अपने पुत्र को प्रणाम कर रहे हैं।

अंतिम दर्शन के दौरान लोगों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए अंतिम दर्शन के बाद शहीद का अंतिम यात्रा निकाली गई जो सिमरिया गंगा घाट पहुंचेगी और वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया है सरकार शहीद के खून का बदला लेगी। गिरिराज सिंह ने कहा इस शहादत से बिहार ही नहीं बेगूसराय के लोगों में काफी गुस्सा है यह पाकिस्तान का कायरता पूर्ण करनामा है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article