700 कर्मचारियों के भविष्य पर संकट, प्रबंधन पर कर्मियों का 25 करोड़ बकाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी के रीगा सुगर मिल के चालू नहीं होने से मिल में काम करने वाले तकरीबन 700 कर्मचारियो के भविष्य संकट में दिखाई दे रहा है। हालांकि मिल प्रबंधन ने तकरीबन छह माह पहले मिल के 600 कर्मियों को नो वर्क नो पे के आधार पर बाहर का रास्ता दिखला दिया था, लेकिन यहां काम करने वाले लोगों को यह उम्मीद थी कि चीनी मिल शुरु होने से पहले उनको काम पर वापस बुला लिया जायेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

रीगा चीनी मिल मे काम करने वाले कर्मियो के घर का बिजली और पानी आपूर्ति को मिल प्रबंधन ने बंद कर दिया है। जिसके कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है, इतना ही नहीं मिल प्रबंधन पर कर्मियो का तकरीबन 25 करोड़ रुपया वेतन समेत दूसरे मद का बकाया है।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article