अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत चांदपुर बेला में पक्का कुआं के समीप अपराधियों ने मंगलवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि डीलर धीरज कुमार के सिर और गर्दन के बीच में गोली लगी है और उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार रात्रि में ही जक्कनपुर थाना पहुंचे और एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी रखा. जिसके पश्चात पटना पुलिस को सफलता मिली और दोनों हत्यारे पुनीत और टुनटुन साह को एक पिस्टल और 17 राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वही गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे, इसी बात को लेकर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई है.

आपको बता दें कि गिरफ्तार अपराधी जक्कनपुर थाना के टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में था. घायल प्रॉपर्टी डीलर के परिवार वालों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर के घर की रेकी पिछले 2 दिनों से चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया. सूत्रों की माने तो अपराधी मुंह में गमच्छा लगाकर आए और कहा कोई बीच में मत आना वरना गोली मार देंगे और उसके बाद उन लोगों ने धीरज कुमार को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी पैदल ही पास के अपने सूटर दोस्त के घर जा छिपे. इस बीच पटना पुलिस की विशेष टीम को उनकी खबर मिल गई और जिसके पश्चात उनकी गिरफ्तारी की गई. फिलहाल अस्पताल में मौत से जूझ रहे प्रॉपर्टी डीलर धीरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

Share This Article