भागलपुर में अपराधियों ने फॉरेन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता के घर उड़ाऐ 10 लाख रुपये
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बिना कानून की परवाह किये अपराधी लगातार लुट-पाट,हत्या और रेप जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला बिहार के भागलपुर जिले के बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है जहाँ अपराधियों ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार के मकान में घुस कर जेवर व अन्य सामान सहित लगभग 10 लाख मूल्य की संपत्ति चुरा ली.
मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता रघु नायक भगत के पुत्र रवीश कुमार (आइएफएस) के मकान में पिछले दो माह से ताला लगा हुआ था. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. चोरों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई, लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रविश कुमार के चचेरे भाई नीरज कुमार भगत ने आवेदन देकर बरारी पुलिस चौकी में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में जेवर, 50 इंच की कलर टीवी व अन्य कीमती सामान सहित लगभग 10 लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी होने की बात कही गई है.
बता दें रवीश कुमार भारतीय विदेश मंत्रलय में सबसे कम उम्र के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं. वहां से पूर्व वे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में भारत के कांसुल जनरल थे. उनके पिताजी रघु नायक मूल रूप से स्थानीय नाथनगर के गोलदार पट्टी मोहल्ले के रहने वाले हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि चोरी की घटना की जांच के बाद मकान को सील कर दिया गया है. फोरेंसिक विभाग के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है.
यह भी पढ़ें – “देखियेगा कैसे कन्हैया कुमार नेता बनके तेजस्वी को ट्यूशन पढ़ायेगा”- निखिल आनंद