बिहार में क्रिकेट का धूम-धड़ाका ; BCL का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, कपिल देव भी पहुंचे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज से क्रिकेट का धूम-धड़ाका शुरू हो गया है। राजधानी पटना में बिहार क्रिकेट लीग (BCL) टी- 20 टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। राज्यपाल फागू चौहान इसका उद्घाटन किया है। इस मौके पर दिग्गज क्रिकेटर और 1983 की भारतीय विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव शामिल हुए।

राज्यपाल फागू चौहान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के रिबन काटने के बाद अंगिका एवेंजर्स और पटना पाइलट्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। टॉस जीतकर पटना पाइलट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पटना ने विजय कुमार भारतीय के रूप में अपना पहला विकेट पहली ही बॉल पर गंवा दिया।

पटना का स्कोर 10 ओवर में 57/2 हो गया है। क्रीज पर अभी शशीम राठौर 24 और शकीबुल गनी 27 रन बनाकर बने हुए हैं। पटना पाइलट्स की ओर से विजय कुमार भारतीय ने 0 और मंगल कुमार ने 02 रन बनाए। अंगिका एवेंजर्स की ओर से गौरव कुमार और राहुल कुमार को एक-एक सफलता मिली है।

मैचों का लाइव प्रसारण ग्लोबल स्पोर्ट्स चैनल यूरो स्पोर्ट्स पर होगा। कोविड-19 को लेकर प्रशासन के निर्देशानुसार स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। वे टीवी पर खेल का आनन्द ले सकेंगे।

2013 में पटना आ चुके वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी बीसीएल के आयोजकों को शुभकामनाएं दी हैं। वीडियो जारी कर गेल ने कहा कि इससे बिहार के क्रिकेटरों को फायदा होगा और भविष्य में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर कामयाब होंगे।

Share This Article