सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सृजन घोटाले का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की। पप्पू यादव ने कहा कि, “सुशील मोदी ने सृजन घोटाले को अपनी बहन रेखा मोदी और उनकी बेटी के माध्यम से अंजाम दिया। 2007-17 के बीच दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला इन सब के घालमेल से हुआ।” जाप अध्यक्ष एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
पप्पू यादव ने सवाल किया कि जनवरी 2015 में 302 करोड़ रुपए का चेक जो सरकार के नाम पर था वह सृजन एनजीओ के बिना लाइसेंस वाले बैंक खाते में कैसे चला गया? 2017 में भागलपुर जिलाधिकारी द्वारा जारी 34 करोड़ और 39 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के बाद घोटाला सामने आया। इससे पहले सरकार क्या कर रही थी?
आगे उन्होंने कहा कि, “2013 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बिहार सरकार को चिट्ठी लिख जानकारी दी थी कि सरकारी अकाउंट से पैसों की निकासी की जा रही है। इसके अलावा सीएजी ने भी एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजी थी। इन सबके बावजूद मामले को दबा दिया गया और किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।”
एक तस्वीर दिखाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “मनोरमा देवी की पहचान नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, गिरीराज सिंह, मनोज तिवारी और शाहनवाज़ हुसैन जैसे नेताओं है। सुशील मोदी के भाई महावीर मोदी जो पहले एक कपड़े की दुकान चलाते थे आज सैकड़ों फ्लैट के मालिक है। ये सब पैसा कहां से आया? ये सारा पैसा सृजन घोटाला है जिसे सुशील मोदी ने अंज़ाम दिया है।”
लालू प्रसाद यादव का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “चारा घोटाला सामने आते ही लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। लोक लेखा समिति के जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सृजन घोटाला सामने आने के तीन वर्षों के बाद भी नीतीश कुमार और सुशील मोदी से एक बार भी सीबीआई ने पूछताछ नहीं की है। ऐसा क्यों?”
भागलपुर में भाजपा नेता निशिकांत दुबे के जमीन पर बन रहे मॉल पर पप्पू यादव ने कहा कि, “भागलपुर का सबसे बड़ा मॉल निशिकांत दुबे के जमीन पर बन रहा है। इसके लिए पैसा कहां से आया? भाजपा जवाब दें।”
अंत में पप्पू यादव ने कहा कि, “वर्तमान की बिहार सरकार मजबूरी में चल रही है। जनता के पैसे को लूटा जा रहा है और लूटने वाले सत्ता में बैठे हैं। सृजन घोटाले पर सुशील कुमार मोदी को जवाब देना होगा।”