बेगूसराय : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बहार फूंका पुतला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में देश विरोधी कानून दिवस के मौके पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर पुतला दहन कर कृषि कानून का विरोध किया। दरअसल आज माले के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडानी का संयुक्त रुप से पुतला दहन किया गया।

माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून काला कानून है इससे किसानों को नुकसान है केंद्र सरकार अंबानी और अडानी को खुश करने के लिए इस तरह का कानून लाया है जिससे किसानों के सामने भुखमरी होगी और अंबानी और अडानी मालामाल होंगे ।

पुतला दहन के पूर्व जुलूस के साथ माले कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तीनों का पुतला जलाया। पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने और दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की सभी मांगों को पूरा करने की मांग की है।

Share This Article