सिटी पोस्ट लाइव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 10वें चरण के तहत गया जिले के उग्रवाद प्रभावित बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड में संपन्न हुए चुनाव के मतों की गिनती का कार्य जारी है। शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में दोनों प्रखंडों के मतों की गिनती का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। इसे लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ मतगणना केंद्र के बाहर लगी हुई है। जिन्हें पास निर्गत किया गया है उन्हें ही मतदान का केंद्र पर प्रवेश की अनुमति है। मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी है। जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
दोनों प्रखंडों की कुल 31 पंचायतों के 919 सीटों की मतो की गिनती चल रही है। कुल 3359 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है।
गौरतलब है कि बिहार के गया जिले के बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। दोनों प्रखंड झारखंड की सीमा से सटे हुए हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया था। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए चुनाव में कहीं से भी किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई थी।
वही मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि 10 चरण के तहत गया जिले में चुनाव होना था, जो पूरी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आज अंतिम चरण के 2 प्रखंडों की मतों की गिनती का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी जीत कर आए हैं, उनसे हम यह उम्मीद करते हैं कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण में अपना सहयोग करें और जो लोग चुनाव हार भी गए हैं, वे भी लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखें। विकास के जो कार्य जिले में चल रहे हैं उनमें अपनी सहभागिता दें। हमारा यह प्रयास होगा कि जो भी योजनाएं चल रही है वे सत्य प्रतिशत धरातल पर दिखें और लोगों को इनका लाभ मिले।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट