तेजस्वी का हमला- अब निर्लज्ज भ्रष्ट सरकार ग्रामीणों पर ही केस दर्ज कर रही है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज जिले के  गंडक नदी (Gandak River) पर बने  सत्तर घाट महासेतु के पहुंच पथ ( Approach Road) के ध्वस्त होने का सिलसिला अभी भी जारी है. बुधवार को जहां रोड टूटा था वहां पहले महज 20 से 30 फीट का एरिया को ही नुकसान पहुंचा था, लेकिन यह एरिया अब बढ़कर 60 फीट से ज्यादा हो गया है. जिला प्रशासन ने इस मामले में तीन तीन एफआईआर दर्ज करवाए हैं. जिसे लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. जहां गुरुवार को विपक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर थी. वहीं आज फिर बिहार प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने हमला किया है. इतना ही नहीं एफआईआर को लेकर बिहार सरकार को भ्रष्ट और निर्लज्ज तक करार दे दिया है.

दरअसल आज तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि 264 करोड़ की लागत से बने पुल के ढ़हने से पहले ग्रामीणों ने आगाह किया था लेकिन भ्रष्टाचारी नीतीश सरकार की कहाँ आँख खुलने वाली थी? पुल ढहेगा तभी ना भ्रष्टाचार करेंगे? वीडियो देखिए। अब निर्लज्ज भ्रष्ट सरकार ग्रामीणों पर ही केस दर्ज कर रही है कि वो मीडिया को सच क्यों बता रहे है?

बता दें डीएम अरशद अजीज (DM Arshad Aziz) और एसपी ने इस ध्वस्त रोड का जायजा लिया. डीएम अरशद अजीज ने बताया कि बुधवार को कटाव के बाद जब अभियंताओं की टीम मरम्मत करने गयी थी तब भी ग्रामीणों के द्वारा कटाव निरोधी कार्य रोक दिया गया था. काम को बाधित किया गया था. जबकि गुरुवार को अप्रोच रोड टूटने के बाद कुछ स्थानीय नेताओं के द्वारा लॉकडाउन के बावजूद यहां धरना और प्रदर्शन किया गया. जिसको लेकर उनके आदेश पर बैकुंठपुर सीओ ने एक दर्जन से ज्यादा लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है.

वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा भी एक प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन बैकुंठपुर थाना में दिया गया है. एक और आवेदन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा भी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर भीड़ पर प्राथमिकी दर्ज करने के निवेदन बैकुंठपुर थाना में दिया गया है. इस तरह कुल तीन प्राथमिकी इस मामले में दर्ज कराई जा रही है.

Share This Article