बिहार में इस तारीख से शुरू होगी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना का मेगा टीकाकरण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जायेगा. इसे लेकर बिहार में भी तैयारी कर ली गई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में संयुक्त दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके लिए तीन जनवरी को मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा.

सभी जिलों के जिलाधिकारियों, सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 31 दिसंबर को अपने-अपने जिलों में बैठक कर इसके लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है। निर्देश के अनुसार सूक्ष्म कार्ययोजना इस प्रकार बनानी होगी कि कम से कम समय में सभी लक्षित लाभार्थियों को कोरोना टीका दिया जा सके।

संयुक्त निर्देश के अनुसार टीकाकरण केंद्रों का निर्माण उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। टीकाकरण के दिन योग्य बच्चों की समुचित उपस्थिति को लेकर विद्यालय स्तर पर टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाने के पूर्व शिक्षक व अभिभावक बैठक का आयोजन करने को भी कहा गया है।

इसके साथ ही किशोर-किशोरियों को क्रमबद्ध तरीके से टीकाकरण कराए जाने को लेकर समुचित संख्या में मानव बल भी तैनात किए जाएंगे। विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा। संबंधित विद्यालय में टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाने से एक दिन पूर्व बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी।

बता दें कोरोना के मामले लगातार बढ़ आ रहे हैं. कोरोना के नए मामले जहां बुधवार देर शाम तक 77 था वहीं गुरूवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में बढ़कर 132 हो गया. मतलब बिहार में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 333 हो चुकी है. यही नहीं राजधानी पटना के एक युवक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.  जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने पटना के किदवईपुरी इलाके के एक मरीज में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया है.

Share This Article