सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना वायरस ने फिर एकबार जोर पकड़ा है. इसे लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है. कहीं ये लॉकडाउन नाईट में लग रही है तो कहीं हफ्ते में एक दिन लॉकडाउन लगाया जा रहा है. बता दें दिल्ली, उत्तप्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में पाबंदियां लगा दी गई है. राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक निकलने पर रोक लगा दी गई है.
वहीं गुजरात सरकार 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। जिसमें अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, गांधीनगन, जामनगर, भावनगर, मेहसाणा, मोरबी, पाटन, गोधरा और अमरेली शामिल है। इन शहरों में शादियों में कुल 100 लोगों को शामिल करने की अनुमति है। जबकि पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। रेस्टोरेंट और होटलों में बैठकर आने की अनुमति नहीं है। प्रदेश में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद हैं।
महाराष्ट्र में भी कोरोना ने तांडव मचा रखा है। ऐसे में सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। जो शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। अंतिम संस्कार में 20 और विवाह कार्यक्रम में 50 लोग शामिल हो सकते हैं। स्कूल-कॉलेज बंद और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने मास्क उपयोग करना, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। कक्ष आठवीं तक सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Comments are closed.