कोरोना का कहर है जारी, जीतन राम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का कहर अब अभी जारी है. कोरोना की चपेट में आने से अब तक कईयों की मौत हो चुकी है. इसी बीच अब खबर है कि हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने ट्विटर के ज़रिये ट्वीट कर कहा.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि, “मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है. पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें”. बता दें कि जीतन राम मांझी पिछले दिनों चुनाव को लेकर और इसके साथ ही नयी सरकार के गठन के दौरान कई लोगों से मिले हैं और पूरे कार्यक्रम के दौरान सक्रिय रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, बिहार में कोरोना कोरोना का संक्रमण के कारण 5 और लोगों की जानें चली गयीं है. इसके साथ ही बिहार में पिछले 24 घंटे में 548 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं, जबकि कोरोना के रिकवरी की दर 97.32 फीसदी रही है. बिहार में सबसे अधिक मरीज पटना में मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 177 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. बता दें कि इससे पहले भी कोरोना ने कई नेताओं को अपने चपेट में लिया है. कुछ कोरोना से जंग लड़ने में कामयाब हो गए तो कईयों की जान चलीं गयी.

Share This Article