सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार वृधि दर्ज की जा रही है. रविवार को 6 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 2 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. कोरोना के संक्रमितों की संख्या अब 85 के पार जा पहुंची है. हालांकि कोरोना के दूसरे लहर के बाद 2 लोगों की मौत ही हुई है. जो एक राहत की बात है. थोड़ी राहत ये भी है कि अबतक कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है. बता दें राज्य में बीते 24 घंटे में 1,67,405 लोगों की जांच हुई. जिसमें 6 मामले सामने आए हैं.
इसमें पटना में 4 तथा सीवान व वैशाली में एक-एक नए संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में अब कुल संक्रमितों की संख्या 7,26,371 हो गई है। जबकि अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7,14,192 है। 12,093 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में सबसे अधिक 58 एक्टिव मामले हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना के उतार चढ़ाव का मामला काफी खतरनाक होता है। यह कभी भी अचानक से बढ़ सकता है। इस कारण से इसे लेकर हमेशा अलर्ट रहना होगा। इससे बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करना होगा।
बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना संक्रमण में कुछ ऐसे ही हालत थे. कोरोना के एक्टिव केस बेहद कम थे. लोगों ने ठिलाई शुरू कर दी थी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. होली तक बिहार की स्थिति ख़राब हो चुकी थी. लेकिन लोग चेतने को तैयार नहीं हुए. एकबार फिर कोरोना का खतरा बढ़ रह है. ऐसे में लोगों को अभी से सावधान रहने की जरुरत है. यदि लोग अभी से संभल गए तो जिस तीसरी लहर की बात देश में चल रही है. उसे बिहार के लोग रोकने में सफल हो सकते हैं. नहीं तो स्थिति पिछले साल से भी भयावह हो सकता है. जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.