बिहार के मुखिया बनेंगे कोरोना योद्धा, वायरस के संक्रमण रोकथाम-बचाव की संभालेगें जिम्मेवारी

City Post Live

बिहार के मुखिया बनेंगे कोरोना योद्धा, वायरस के संक्रमण रोकथाम-बचाव की संभालेगें जिम्मेवारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार अब गावों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब गांव-गांव में कोरेटिन सेंटर बनेगा. कोरेटिन सेंटर बनाने की जिम्मेवारी  गांव के मुखिया को दी जायेगी. राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में गांव में कोरेटिन सेंटर बनाकर वहीं इस वायरस से संक्रमित लोगों को रखना एक कारगर और असरदार तरीका होगा.

दीपक कुमार ने कहा कि  आज शाम वे वीडियकॉंफ्रेंसिग के जरिए बिहार के सभी मुखिया के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान उनसे गांव में कोरेटिन सेंटर बनाने को लेकर बातचीत की जाय़ेगी. गांव में कोरेटिन सेंटर बन जाने जहां इस वायरस से संक्रमित लोगों को तुरंत इलाज की व्यवस्था मिल जायेगी. वहीं इसका संक्रमण बढ़ने का खतरा भी कम हो जायेगा.गौरतलब है कि बिहार में तकरीबन 8 हजार मुखिया है जिन्हें यह जिम्मेवारी दी जा रही है.

गौरतलब है कि अब गावों के लोग भी सजग हो चुके हैं.एक दुसरे गावं में जाना बंद कर दिया है. अपने गावं में परदेश से आनेवाले मजदूरों पर लोग नजर रख रहे हैं.उन्हें गावं से बाहर रोक कर जिला प्रशासन को खबर दे रहे हैं. जिला स्तर के जन-प्रतिनिधियों को बाहर से आनेवाले लोगों को गावं के स्कूल में रोक कर उनकी जांच कराने की व्यवस्था की जा रही है.

Share This Article