कोरोना अपडेटः देश भर के टोल प्लाजा पर टोल की वसूली बंद

City Post Live - Desk

कोरोना अपडेटः देश भर के टोल प्लाजा पर टोल की वसूली बंद

सिटी पोस्ट लाइवः देश भर के टोल प्लाजा पर अब टोल की वसूली नहीं की जाएगी। केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन को देखते हुए यह फैसला लिया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा देश 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन है और अब केन्द्र सरकार का यह बड़ा फैसला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए देश भर में जारी लॉक डाउन के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने देश भर के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली का काम रोक दिया है.

अब लॉक डाउन की अवधि तक टोल प्लाजा पर पैसा नहीं देना होगा. सरकार ने लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित गाड़ियों की बेरोकटोक आवाजाही के लिए ये फैसला लिया है. 25 मार्च की देर रात केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ये एलान किया. नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “ कोविड-19 के कारण पूरे देश में सभी टोल प्लाजा पर अस्थाई तौर पर टोल कलेक्शन स्थगित करने का आदेश दिया गया है.

इससे जरूरी सेवाओं की आपूर्ति में आ रही बाधाएं कम होंगी. वहीं उनका बेहद अहम समय भी बचेगा.”नितिन गडकरी ने एक और ट्वीट कर कहा कि टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली नहीं होगी लेकिन वहां जरूरी चीजें उपलब्ध रहेंगी. वहीं देश भर में सड़कों के रख-रखाव का काम भी बरकरार रहेगा.

Share This Article