कोरोना ने ली सुशील मोदी के भाई की जान, ट्वीट कर दी जानकारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना का कहर जारी है. वहीं, यह लगातार कई बड़े हस्तियों को अपने चपेटे में ले रहा है और कई बड़े हस्तियों की जान भी जा रही है. इसी क्रम में खबर आई है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के भाई अशोक कुमार की मौत हो गयी. बता दें कि, अशोक कुमार मोदी कोरोना से संक्रमित थे जिसके बाद उनकी मौत हो गयी है. इस बात की जानकारी सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी. वहीं, इस खबर के बाद संबित पात्रा ने भी दुःख जताया है.

इस खबर के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है. कोरोना की दूसरी लहर इस बार कई लोगों के लिए घातक साबित हो रही है. यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हाल में मुख्य सचिव अरुण कुमार की भी मौत कोरोना से गयी. बता दें कि, पिछले 24 घंटे में बिहार में 13789 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 82 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या की बात करें तो ये बढ़कर 1,08,202 हो गई है. शनिवार को राजधानी पटना में सबसे अधिक 3,024 कोरोना मरीज मिले हैं.

Share This Article