कोरोना ने ली कैबिनेट मिनिस्टर की जान, सीएम योगी का अयोध्या दौरा निरस्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः देश में कोरोना संकट कितना गहरा होता जा रहा है उसकी वानगी लगातार सामने आ रही है। देश के कई राज्य में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जहां किसी कैबिनेट मिनिस्टिर की मौत कोरोना से हुई है। यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण की मौत कोरोना से हो गयी है। वो 18 जुलाई को संक्रमित पायी गयी थीं जिसके बाद उन्हें लखनऊ एसपीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है।

कमल रानी की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया है. सरकार ने एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है.कमला रानी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्ति किया है.

सीएम योगी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!’

Share This Article