बिहार से भागेगा कोरोना : पहले चरण में 7 लाख वैक्सीन, दूसरी बार 1 करोड़ लाने की तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर है। कोरोना वैक्सीन जल्द ही आने वाली है। बिहार में वैक्सिनेशन की तैयारी जोरों पर है। पहले चरण में सात लाख वैक्सीन आएगा वहीं दूसरे चरण में एक करोड़ वैक्सीन बिहार में लाने की तैयारी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि पहले चरण में 6 से 7 लाख की संख्या में वैक्सीन आने वाली है। इसके भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था राज्य में है। दूसरे चरण में एक करोड़ वैक्सीन आएगी, उसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने केन्द्र सरकार से दो वॉकिंग फ्रिज, दो वॉकिंग कूलर और 900 डीप फ्रीजर/ आईएलआर की मांग की है। केन्द्र सरकार मांग पूरी करने के लिए व्यवस्था कर रही है। व्यवस्था होने पर दूसरे चरण में आने वाली एक करोड़ वैक्सीन के संग्रहण के लिए बिहार में कोल्ड चेन तैयार रहेगा। कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सभी जिलों में व्यवस्था की जा रही है।

वह शनिवार को बिहार में कोरोना वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अश्विनी चौबे ने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जाएगी। डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स यानि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

Share This Article