बिहार में तेज होगा कोरोना टेस्टिंग, स्थापित होगें 8 नए आरटी-पीसीआर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ये साबित करने में जुट गई है कि केंद्र सरकार नीतीश सरकार के भरोसे नहीं बैठी है.कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए वह हर स्तर पर काम कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मंत्री ने कहा कि  बिहार में  टेस्टिंग की क्षमता को बढाने के लिए  प्रदेश के 8 जिलों में आरटी पीसीआर लैब की स्थापना होगी. इसमें से तीन पीएम केयर्स फंड के तहत स्थापित किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के 9 सरकारी लैब में आरटी-पीसीआर के मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि बक्सर, कैमूर, बांका, नालंदा व बेतिया में स्थाई आरटी पीसीआर लैब की स्थापना होगी. प्रधानमंत्री केयर फंड के तहत मोतिहारी, मुंगेर व पूर्णिया में आरटी पीसीआर लेबर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए आईसीएमआर को निर्देशित कर दिया गया है.  इन जिलों में लैब की व्यवस्था होने से प्रतिदिन टेस्टिंग की क्षमता दोगुनी हो जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री  ने आरटी पीसीआर से संबंधित टेस्ट को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बिहार में टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी प्रमंडल को ध्यान में रखते हुए आरटी पीसीआर लैब की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई.अश्विनी चौबे ने बताया कि 9 सरकारी लैब में आरटी पीसीआर मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में बिहार लगातार बेहतर कर रहा है. प्रतिदिन राज्य में टेस्टिंग की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक 23 लाख से अधिक टेस्ट हुए हैं. तेजी से प्रतिदिन इसमें बढ़ोतरी हो रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पीएम केयर्स फंड के तहत मोतिहारी, मुंगेर व पूर्णिया में आरटी पीसीआर टेस्टिंग लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है. पूरे देश में पीएम केयर्स फंड के तहत 16 आरटीपीसीआर लगाए जाने हैं. इसमें सर्वाधिक 3 बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में लगाए जा रहे हैं. झारखंड के देवघर में भी एक लैब स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना में 2 आरटी पीसीआर मशीन मौजूदा समय में है. 4 और मशीन प्रस्तावित किया गया है.

आईजीआईएमएस 2 अभी उपलब्ध है और यहाँ और 2 मशीन यहां बढ़ाया जॉयेगा. पटना मेडिकल कॉलेज में मौजूदा समय में 1 मशीन की व्यवस्था है यहाँ भी 3 और मशीन लगाया जाएगा. एम्स पटना में 2 मौजूदा समय में है जिसे बढाकर 4 किया जाएगा.दरभंगा मेडिकल कॉलेज अभी 5 मशीन है. 2 की बढ़ोतरी की जायेगी. श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में 2 मशीन बढ़ाने का प्रस्ताव है. मौजूदा समय में दो मशीन यहां उपलब्ध है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया में 2 मशीन बढ़ाया जॉयेगा.

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर में 2 मशीन और बढ़ाया जाएगा. मौजूदा समय में यहां एक मशीन उपलब्ध है. जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा दो मशीन बढ़ाया जाएगा मौजूदा समय में यहां एक मशीन उपलब्ध है. मौजूदा समय में सभी सरकारी 9 लैब में 17 आरटीपीसीआर मशीन है. सभी में बढ़ोतरी के उपरांत 38 मशीनें हो जाएंगी.केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 खत्म होने के बाद भी जो आरटी पीसीआर लैब हैं, वह अन्य बीमारियों के जांच में भी उपयोगी साबित होगा. भविष्य में भी इसके माध्यम से बिहार की जनता को बेहतर जांच सुविधा की व्यवस्था मिलेंगी.

Share This Article