रघुवंश प्रसाद सिंह के संपर्क में आये 103 लोगों का होगा कोरोना टेस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत में पहले से सुधार हो रहा है. उनके एक लंस में निमोनिया का संक्रमण भी है. उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. पटना एम्स (AIIMS) के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार के अनुसार उनके फेफड़े  में इंफेक्शन है और हालत में सुधार हो रहा है. कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव पाया गया है बावजूद इसके वे अभी खतरे से बाहर हैं.

स्वास्थ्य विभाग से आ रही एक जानकारी के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने के बाद कुल 103 लोग जांच के दायरे में आए हैं. ये वो लोग हैं जो पिछले 7 दिनों के भीतर किसी न किसी तरह से आरजेडी नेता (RJD Leader) के संपर्क में रहे हैं.जानकारी के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा 93 लोग उनके पैतृक घर पानापुर शाहपुर, महनार (वैशाली) के रहनेवाले हैं. चूंकि कोरोनाबन्दी के बीच रघुवंश प्रसाद सिंह सबसे ज्यादा वक्त अपने पैतृक गांव पानापुर शाहपुर में ही बिताए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उनके परिवावालों और गांववालों को ही जांच के दायरे में रखा है.

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि वैशाली जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूर्व केंद्रीय के पैतृक गांव महनार पहुंची जहां कुल 93 लोगों का कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. साथ ही उन सभी लोगों को होम क्वारन्टीन में भी रखा जाएगा. इन सभी 93 लोगों में रघुवंश प्रसाद के परिवारवाले उनके रिश्तेदारों के साथ गांववाले भी हैं जो पिछले 7 दिनों किसी भी तरह से रघुवंश प्रसाद सिंह के संपर्क में रहे हैं.

मुजफ्फरपुर के 10 लोगों का भी कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए रघुवंश प्रसाद अपने पैतृक गांव से इन बीच कई बार मुजफ्फरपुर भी गए थे. ऐसे में अब तक 10 लोगों को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि जैसे-जैसे रघुवंश प्रसाद की ट्रैवल हिस्ट्री आगे मिलती रहेगी संभव है इस जांच के दायरे में और भी लोग आएंगे.मनोज कुमार ने बताया कि रघुवंश प्रसाद सिंह के संपर्क में जो भी लोग पिछले एक हफ्ते में रहे हैं वो सभी हाई रिस्क जोन में आएंगे. ऐसे में भारत सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक वैसे सभी लोगों की न सिर्फ कोविड 19 की जांच कराई जाएगी बल्कि उन तमाम लोगों को अगले 14 दिनों तक होम क्वारन्टीन में भी रखा जाएगा.

Share This Article