मुंगेर का युवक बना कोरोना का सुपर स्प्रेडर, 13 लोगों को किया संक्रमित.
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 30 ,सरकार के फुल रहे हाँथ-पावं.
मुंगेर का युवक बना कोरोना का सुपर स्प्रेडर, 13 लोगों को किया संक्रमित.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus infected) छह और पॉजिटिव केस सामने आये हैं.अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. गुरुवार को मिले छह संक्रमितों में दो-दो गया और गोपालगंज जबकि एक-एक नालंदा और सारण का है. गौरतलब है कि इनमें से मुंगेर के एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि एक महिला समेत तीन संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
गुरुवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि आरएमआरआइ (RMRI) में दो और आइजीआइएमएस (IGIMS) में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें बुधवार को मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल में आइसीयू अटेंडेंट गया के जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी गर्भवती पत्नी और 55 वर्षीय मां हैं. गोपालगंज के दो युवक सऊदी अरब से आए थे.वहीं सारण का युवक इंग्लैंड से हाल में ही लौटा था.
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण से मुंगेर के जिस युवक की एम्स पटना में मौत हुई थी, अब तक उसके संपर्क में आने से उसकी पत्नी व भतीजे समेत 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.बिहार में कुल पॉजिटव मामलों में सबसे अधिक मुंगेर और दूसरे नंबर पर पटना हैं. कुल 30 मामले सामने आए हैं जिनमें मुंगेर -7, पटना – 5, गया – 4, सिवान – 5, लखीसराय -1, गोपालगंज -3, बेगूसराय -1, नालंदा – 3 व सारण- 1 में एक पॉजिटिव केस मिले हैं.
गौरतलब है कि बिहार में आब्जर्वेशन में लिये गये लोगों की संख्या बढ़कर 6242 हो गई है. गुरुवार को विभिन्न जिलों से 323 और लोगों को सर्विलांस पर लिया गया. बुधवार आब्जर्वेशन में लिये गये लोगों की संख्या 5919 थी.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऑब्जर्वेशन में अबतक लिए गए लोगों में से 14 दिन की क्वारेंटीन की मियाद पूरी करने वाले 335 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
Comments are closed.