सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. जहां ठीक होने का आंकड़ा बढ़ा तो वहीं मरने वालों की संख्या भी कम हो गई है. बता दें पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार में 1106 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी की बात करें तो सर्वाधिक 164 नए मरीज मिले. स्वस्थ होने की दर में भी इजाफा हुआ है और अब बढ़कर 97.64 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, राज्य में अभी 11,430 सक्रिय मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में या फिर होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
गुरुवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 1,08,652 सैम्पल की जांच की गई थी, जिनमें पटना में 164 मिले. जबकि 8 जिलों में 10 से कम मरीजों की पहचान की गई. अरवल, बांका और नालंदा में 8-8, बक्सर व कैमूर में 7-7, जहानाबाद और लखीसराय में 5-5 और जमुई में 2 नए संक्रमित की पहचान की गई. जाहिर है कोरोना की रफ़्तार जिस तरह से काबू में आई है, उसका कारण लॉकडाउन और लोगों की जागरूकता है. यदि यही जागरूकता लोग पहले से दिखाते हैं तो हजारों लोगों की जान बच सकती थी.