चुनाव के बीच बिहार में बढ़ रहा है कोरोना, केन्द्रीय टीम ने लिया हालात का जायजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार चुनाव के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब तेजी से मंडराने लगा है। नेताओं की रैलियों में भी भारी भीड़ जुट रही है और कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।कोरोना मरीजों की बढ़ती आशंका को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम पटना पहुंची है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों में घूम-घूम कर जहां कोरोना मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, वहीं कोरोना के सही इलाज को लेकर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

केन्द्रीय टीम ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और अतिरिक्त सचिव डॉ. कौशल किशोर और लोकेश कुमार के साथ पटना के कई अस्पतालों का दौरा किया। टीम ने एनएमसीएच अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एनएमसीएच सुप्रीटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हो सकता है, इसे लेकर ही अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया गया है।

एनएमसीएच सुप्रीटेंडेंट के मुताबिक पिछले 7 महीनों से अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार ने बीते मार्च महीने में एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया था, जहां पिछले 7 महीनों से कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। हाल ही में अस्पताल में नॉन कोविड मरीजों के इलाज को लेकर ओपीडी सेवा चालू की गई है।फिलहाल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड आरक्षित किए गए हैं।

Share This Article