सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में फिर बढोतरी हुई है और यह 83.74 फीसदी से बढ़कर 84.07 फीसदी हो गई. रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. 1860 नए संक्रमित की पहचान की गई इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हज़ार के करीब पहुंच गई है. बिहार में मृतकों की संख्या बढ़कर 653 हो गई. बिहार में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज फिर से 20 हज़ार के पार चली गई है.
जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 296 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि बेगूसराय में 123, भागलपुर में 128 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मुजफ्फरपुर में 103 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में ओडिशा और झारखंड के चार लोगों की राज्य में लिए गए सैंपल में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में 2234 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो गए. राज्य में अबतक 1,06, 765 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84.07 हो गई है.
कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की बेहतर दर (रिकवरी रेट) वाले तीन प्रमुख राज्यों में बिहार शामिल हो गया. यहां कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 83.74 फीसदी दर्ज की गई. जबकि बिहार के अतिरिक्त दिल्ली में 90 फीसदी और तमिलनाडु में 84 फीसदी हैं. वहीं देश में रिकवरी रेट 75 फीसदी दर्ज की गई है.बिहार सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर अबतक पांच कोविड 19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाये गए हैं और छठे 500 बेड के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल का निर्माण मुजफ्फरपुर में हो रहा है.