कोरोना पहुंचा जदयू पार्टी दफ्तर, दो गार्ड समेत पांच की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. खासकर पटना रेड जोन की ओर बढ़ रहा है. अब तो कोरोना ने पार्टी दफ्तरों में भी दस्तक दे दी है. जहां पहले जीतनराम मांझी के परिवार समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. वहीं अब जदयू ऑफिस के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां दो गार्ड समेत पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मची है. कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। जदयू के मुख्यालय प्रभारी एवं उपाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार आर्य ने मंगलवार को यहां बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।

बता दें पार्टी दफ्तर में हर रोज सैंकड़ो की संख्या में लोग आते और जाते हैं. किसने किसे संक्रमित किया है. यह पता लगाना बेहद मुश्किल है. लेकिन इन पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब खतरा और बढ़ गया है. पार्टी दफ्तर में आम लोगों के साथ पार्टी के कार्यकर्त्ता और पत्रकार भी आते जाते हैं. ऐसे में यदि संक्रमित हुए हैं तो कोरोना का बड़ा विस्फोट देखने को मिल सकता है.

फिलहाल मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करने के साथ ही आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों को कोरोना की जांच के बाद ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। पार्टी के चिकत्सिा प्रकोष्ठ की ओर से मुख्यालय परिसर में ही कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। इससे पार्टी मुख्यालय में आने वाले लोगों की तत्काल जांच की जा रही है। कार्यालय में उपस्थित संबंधित सभी कर्मचारियों की भी करोना जांच कराई गई है।

Share This Article