कोरोना संक्रमित विधायक के CM-DYCM से मिलने की खबर से हडकंप.

City Post Live

कोरोना संक्रमित विधायक के CM-DYCM से मिलने की खबर से हडकंप.

सिटी पोस्ट लाइव :देश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है.अभीतक तो आम लोग ही इसकी चपेट में आ रहे थे.लेकिन अब नेता भी संक्रमण के शिकार होने लगे हैं.खबर के अनुसार  गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारे में हडकंप मच गया है क्योंकि मंगलवार को ही उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी.

विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हो सकता है एहतियात के तौर गुजरात के सीएम, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री अपने आप को क्वारनटीन कर लें. कांग्रेस विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस विधायक की ट्रेवल हिस्ट्री को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है.विधायक कब कहाँ संक्रमित हुए.संक्रमित होने के बाद कब किससे मिले, पता करने की कोशिश की जा रही है.

Share This Article