कोरोना मरीज का गांव सील, 32 लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

City Post Live

कोरोना मरीज का गांव सील, 32 लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिला के राघोपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.यहाँ  से संक्रमित मरीज (Corona virus infected patients) पाए जाने के बाद जुड़ावनपुर थाना इलाके के राघोपुर पूर्वी गांव को सील कर दिया गया है. 32 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) भेजा गया है, जिसमें मरीज के परिवार के 8 सदस्य शामिल हैं. सदर एसडीपीओ राघव दलाल ने पीड़ित के गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर गांव को सील किया गया है और लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दी गई है.

सदर एसडीपीओ ने बताया कि राघोपुर पूर्वी गांव का रहने वाला युवक पटना एम्स में भर्ती था, जिसका सैंपल पॉजिटिव आया है. इसके बाद वैशाली जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बता दें कि पटना AIIMS में बुधवार को 35 वर्षीय एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह मरीज वैशाली के राघोपुर का रहने वाला है.इस मामले में एक बड़ी बात जो सामने आई है वह ये कि मरीज को खुद नहीं मालूम है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) कैसे और किसके संपर्क में आने से हुआ है. जाहिर है इससे प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि वैशाली मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

सबसे ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज खुद नहीं मालूम है कि कोरोना वायरस (Corona virus) कैसे और किसके संपर्क में आने से हुआ है. जाहिर है इससे प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि वैशाली मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री (Travel history)नहीं है. बिहार का पहला मरीज है जिसके संपर्क का कोई पता नहीं चल पा रहा है कि किसके संपर्क से इसमें कोरोना का संक्रमण हुआ. बता दें कि  वैशाली के इस कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिस मरीज का इलाज एम्स में चल रहा था उसका पटना के राजेन्द्र नगर स्थित नर्सिंग होम में भी इलाज हुआ था.

इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सिंग होम को देर रात सील कर दिया और वहां के सभी कर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया. बिहार का पहला मरीज है, जिसके संपर्क का कोई पता नहीं चल पा रहा है कि किसके संपर्क से इसमें कोरोना का संक्रमण हुआ.जानकारी के अनुसार, इससे लगा तीन किलोमीटर का इलाका भी पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जाएगा. वहीं, आसपास रहने वाले सभी लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

Share This Article