कोरोना के कारण राज्य की स्थिति हुई भयावह, IMA ने की लॉकडाउन की मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण लगातार तबाही मचा रहा है. सूबे में संक्रमितों के आंकड़े बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि आईएमए ने लॉकडाउन की मांग कर दी है. दरअसल, आईएमए के राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में तुरंत लॉकडाउन लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने की जरूरत है.

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अन्य कई प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञों से बातचीत की. जिसके बाद सभी ने लॉकडाउन का ही समर्थन किया और जल्द ही राज्य में लॉकडाउन की मांग की है. बता दें कि, इससे पहले कई राजनीतिक नेताओं ने भी कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन की मांग की थी. वहीं, राज्य सरकार द्वारा फिलहाल नाईट कर्फ्यू के साथ अन्य जरूरी गाइडलाइन्स जारी किये गए हैं.

कई सत्ता पक्ष के नेताओं कहना है कि राज्य में स्थिति इतनी भी नहीं बिगड़ी है कि लॉकडाउन लगाया जाए और सरकार इस पर काबू पाने के लिए अपने स्तर से हर एक प्रयास कर रही है और संक्रमितों को उचित सुविधाएं दे रही है. यह भी बता दें कि, देश के महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है. वहीं, अब आईएमए ने भी करीब 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

Share This Article