कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार हुई धीमी लेकिन फिर भी खूब हो रही हैं मौतें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार कम तो हो रहा है लेकिन कोरोना से मरनेवालों की संख्या उस अनुपात में कम नहीं हो रहा. राज्य सरकार की ओर से जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 2163 नए केस मिले है तो दूसरी ओर बिहार में 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. नौ मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 653 हो गई है.

बिहार में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 126990 हो गया है. राज्‍य में फिलहाल 21814 एक्टिव मरीज हैं. बुधवार को नए मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 339 नए मामले हैं. पूर्वी चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 117, सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, बेगूसराय में 76 , भागलपुर में 73, गया में 68, कटिहार में 62, सीतामढ़ी में 56, भोजपुर में 56 और सहरसा में 51 नए मामले मिले हैं.

राज्य से सुकुन देने वाली खबर ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 2163 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब एक लाख 6 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,06,765 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Share This Article