सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब देश एक बार फिर से लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. इसी के साथ इसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से शुरू हो गयी है. अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए करीब 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया है और यह आज रात से लागू हो जायेगा. बता दें कि, दिल्ली में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में बढ़ोतरी के कारण यह बड़ा फैसला लिया गया है.
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था. सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई. इस बीच दिल्ली में 161 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है.