बेगूसराय में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ़्तार, आज से जारी है 6 दिनों का लॉकडाउन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कोरोना संक्रमण ने अप्रत्याशित रूप धर लिया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 664 हो गई है, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण एक बार फिर से 6 दिनों के लिए बेगूसराय में लॉक डाउन कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आज से बेगूसराय में लॉकडाउन लगा दी गई है। इस लोक डाउन का बेगूसराय में कितना असर होता है।लोगों ने बताया कि जिस तरीके से बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव की संख्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है वह कहीं ना कहीं बेगूसराय के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन को यह कदम पहले ही उठाना चाहिए। अगर पहले ही इस लॉकडाउन का फैसला लेते तो बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इतना इजाफा नहीं होता, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा आज से बेगूसराय में लॉकडाउन लगा दी गई है। लोग इसके नियमों का सही से पालन करें तभी ऐसे महामारी से हम सभी विजय पा सकेंगे क्योंकि थोड़ी सी भी चूक एवं लापरवाही हुई तो बेगूसराय में भयावह स्थिति हो उत्पन्न हो जाएगा और इससे बचाने वाला कोई नहीं होगा और पुलिस प्रशासन को सख्ती से पेश आने की अपील की गई है। बताते चलें कि बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 664 हो गई है जिसमें 5 लोग की मौत हो चुकी है

Share This Article