देश में जारी है कोरोना का कहर, 74281 लोग संक्रमित, 2415 लोगों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना का कहर जारी है और संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस समय देश में 70 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल 74,281 मरीज हैं, जिसमें से 2415 की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल संक्रमित मामलों में देश में 47480 एक्टिव केस हैं जिनका देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 24385 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए-नए सामने आ रहे हैं.
वहीं जब बिहार की बात सामने आती है तो यहां भी स्थिति बेहद भयावह है. मंगलवार को बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 130 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही इस महामारी से बीमार होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 879 हो गई है. खास बात यह है कि अब बिहार का कोई भी जिला इस महामारी से अछूता नहीं रहे रहा. कोरोनावायरस ने बिहार के जमुई जिले को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिन जिलों को बीते ग्रीन जोन में रखा गया था वहां भी अब मरीजों का मिलना जारी है. वहीं प्रवाशी मजदूरों के आने से भी बिहार में कोरोना मरीजों के मामले बढे हैं. हालांकि बिहार सरकार यह दावा कर रही है कि इस महामारी से निपटने में कोई कमी नहीं है. टेस्टिंग क्षमता भी बढाई जा रही है.
जहां पहले रोजाना 1000 लोगों की टेस्टिंग की जा रही थी. वहीं अब 2000 से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो रहा है. यही वहज है कि मामले जल्दी सामने आ रहे हैं. सही समय पर यदि पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर आइसोलेट किया गया तो संक्रमण का खतरा कम हो जायेगा. इसलिए टेस्ट की क्षमता को बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है. बताते चलें अबतक बिहार में इस बीमारी से 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि ठीक होने वाले वालों का आंकड़ा 400 के लगभग है.