सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही है.नए केस और संक्रमण दर दोनों में तेजी से आ रही गिरावट की वजह से बहुत जल्द बंदिशों से मुक्ति मिल सकती है.माना जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते में जारी होने वाली सरकार की गाइडलाइन में कई तरह की छूट मिल सकती है. रविवार को बिहार में 2768 तो पटना जिले में 424 नए कोरोना केस मिले। कोरोना से होने वाली मौतें भी पिछले 24 घंटे में कम हुई हैं. नए संक्रमितों में कमी के साथ संक्रमण के नए मामलों में बिहार देश में 20वें स्थान पर आ गया है. देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में हैं. मध्य प्रदेश 10 तो उत्तर प्रदेश छठे पायदान पर है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार संक्रमण दर में रही गिरावट की वजह फरवरी के पहले हफ्ते में जारी होने वाली सरकार की नई गाइडलाइन में पाबंदियों में कुछ छूट दी जा सकती है. फिलहाल राज्य में मंदिर, माल, स्कूल, कालेज, कोचिंग, सिनेमाघर और पार्क आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद हैं.इन्हें खोलने की इजाजत मिल सकती है. बिहार में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट हुई है. रविवार को बिहार में संक्रमण दर 1.82 प्रतिशत थी. पटना की संक्रमण दर 7.45 पर आ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान राज्य में 152135 कोविड सैंपल की जांच की गई. रिपोर्ट के अनुसार पटना को छोड़ किसी भी जिले में अब संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ज्यादा नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि राज्य में रविवार को आई रिपोर्ट में पूर्व से संक्रमित रहे 4496 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी जिलों से आई है. राज्य में अब स्वस्थ दर 96.30 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो की मौत भी हुई है. लगातार पांचवे दिन मौत के आंकड़ों पर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 17848 हो गई है.