जिले में लगातार हो रहा कोरोना विस्फोट, तीन हजार के पास पहुंचा आंकड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। जिले में कोरोना संक्रमण विस्फोटक होने से हड़कंप मचा हुआ है। अब तो प्रतिदिन औसतन डेढ़ सौ से भी अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं। जिले में बीते पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 790 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जहां 187 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को भी संकमण के 127 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हजार 863 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी भी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार 206 एक्टिव केस हैं।

हालांकि, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक हजार 653 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। रविवार को सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी कर कोरोना वायरस से संक्रमित 127 नए मामले की जानकारी दी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो हजार 863 हो गया है। हालांकि, इनमें से एक हजार 653 व्यक्ति कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं।

फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक हजार 206 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले, गुरुवार को 159 नए मामले, शुक्रवार को भी 148 नए मामले, शनिवार को 187 नए मामले और अब रविवार को 127 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार बीते पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 790 नए मामले सामने आ चुके हैं।

इस प्रकार अब प्रतिदिन औसतन कोरोना वायरस संक्रमण के डेढ़ सौ से भी अधिक मामले सामने आने लगे हैं। बहरहाल काफी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामले सामने आते रहने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा से लेकर जिलेवासियों की चिताएं बनी ही हुई है। विभिन्न स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 57.74 फीसद हो गया है।

गौरतलब है कि जिले में बड़े प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, सांसद, विधान पार्षद, जेल अधिकारी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जिला पार्षद, व्यापारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक कर्मी से लेकर आमलोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन, राहत की बात यह है कि प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, सांसद, विधान पार्षद, जेल अधिकारी, जिला पार्षद समेत अधिकांश संक्रमित लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं।

Share This Article