पटना हाईकोर्ट में घुसा कोरोना, डीएसपी हाईकोर्ट सिक्यूरिटी संक्रमित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना समर राज्य के 10 जिलों में शुरू हुए लॉक डाउन के बीच एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार पटना हाई कोर्ट के डीएसपी सिक्यूरिटी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. खबर के अनुसार डीएसपी को सांस लेने में तकलीफ थी. उन्होंने अपना कोरोना जांच का सैम्पल दिया था.जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट में हडकंप मच गया है.

हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के अनुसार डीएसपी सिक्यूरिटी अक्सर हाईकोर्ट रजिस्टार के संपर्क में आते हैं. सिक्यूरिटी से सम्बंधित कार्यों को लेकर वो लगातार राजिस्टार्स के सम्पर्क में रहते हैं. कोरोना संक्रमित डीएसपी संक्रमण के बाद किस किस रजिस्टार और माननीय न्यायधीश के संपर्क में आये हैं, चेन का पता लगाने में प्रशासन जुट गया है.हाई कोर्ट में पहलीबार कोरोना ने इंट्री मारी है.

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के खतरे की वजह से हाईकोर्ट में सुनवाई ऑनलाइन हो रही है. कई बार अधिवक्ताओं ने फिजिकल सुनवाई की मांग भी लेकिन कोर्ट ने नहीं मानी. लेकिन तमाम सावधानियों के बावजूद हाईकोर्ट संक्रमण के खतरे से नहीं बच पाया है. सूत्रों के अनुसार अब हाईकोर्ट के सेनेटाईजेशन का काम शुरू होगा. उसके बाद ही कोर्ट में किसी को आने जाने की इजाजत होगी.

Share This Article