सिटी पोस्ट लाइव: पूरे में बिहार में एक बार फिर से कोरोना का कहर फैल रहा है. वहीं कोरोना की दूसरी लहर भी काफी खतरनाक मानी जा रही है. यह तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. इसे लेकर अब लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं एक बार फिर से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए बिहार के प्रवासी पहले ही अपने घर लौट रहे हैं. कोरोना से खतरे को लेकर सरकार के द्वारा कई गाइडलाइन्स जारी किये जा रहे है. वहीं दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी एक बार फिर से पलायन करना शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि, कई राज्यों में कोरोना के काफी पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू भी लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं अब मजदूरों ने पलायन करने शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें भय है कि अगर फिर से लॉकडाउन लगता है तो वे अपने घर नहीं जा पाएंगे. वहीं बिहार समेत अन्य राज्यों में तो स्कूल और कई कोचिंग संस्थान को भी बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं कोरोना को लेकर मुंबई और देहरादून जैसे राज्यों से प्रवासियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है.
खबर की माने तो, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना के बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जुट गयी है. लेकिन, इसके बावजूद कोरोना से बचने के लिए एहतियात नहीं बरता जा रहा है. बस स्टैंड पर न तो कोई स्क्रीनिंग की व्यवस्था है और न ही मास्क चेक करने की.