मुंगेर में कहर बनकर टूटा कोरोना-‘एक हीं परिवार के 6 लोग पाॅजिटिव, आंकड़ा हुआ 80

City Post Live - Desk

मुंगेर में कहर बनकर टूटा कोरोना-‘एक हीं परिवार के 6 लोग पाॅजिटिव, आंकड़ा हुआ 80

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुंगेर में कोरोना कहर बनकर टूटा है। कोरोना से बिहार में जो पहली मौत हुई है वो इसी मुंगेर के सैफ की मौत हुई थी। अब मुंगेर ने बिहार में कोरोना संकट और बढ़ा दिया है। यहां एक हीं परिवार के 6 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गये हैं।

इन छः लोगों में एक 2 साल की बच्ची भी है। इन 6 लोगों के संक्रमित होने के बाद अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 पहुंच गयी है। आपको बता दें कि आज हीं बक्सर के दो लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। बक्सर में जिन दो लोगों को संक्रमित पाया गया है उनमें से एक की उम्र 74 साल और दूसरे की उम्र साल है।

वहीं वैशाली वाले कोरोना संक्रमित शख्स की हिस्ट्री पता करने के बाद पटना के बाइपास इलाके के पॉपुलर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है.

Share This Article