सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना बम फूट रहा है। विस्फोट इतना भयावह है कि आंकड़ा अब 1900 तक पहुंच गया है। संक्रमण के 124 मामले आज हीं सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों ने बिहार में संक्रमण की रफ्तार तेज की है। 1900 में से 1000 ऐसे मरीज हैं जो प्रवासी हैं।ये सभी दूसरे राज्यों से वापस बिहार लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 999 है।
इसमें सबसे अधिक दिल्ली से आने वाले लोग पॉजिटिव मिले हैं ।दिल्ली से आने वाले 296 महाराष्ट्र से 253 हरियाणा से 66 पश्चिम बंगाल से 58 गुजरात से 180 कर्नाटक से 18 तमिलनाडु से 12 उत्तर प्रदेश से 32 राजस्थान से आये 34 लोग पॉजिटिव मिले हैं.