सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार ममाले सामने आ रहे हैं. मरीजों की बढती संख्या ने एकबार फिर ये सोंचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम तीसरी लहर की ओर पहुंच गए हैं. बीते 4 दिनों से कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज हुई है. पिछले 24 घन्टे में राज्य में जहां 281 नए मामले सामने आए हैं वहीं मरीजों में एनएमसीएच के एक साथ 17 जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित चिकित्सकों को रिपोर्ट आते ही अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने हॉस्टल में ही आईसोलेट करने का आदेश दिया और निगरानी के लिए डॉक्टरों को जिम्मा भी दे दिया है.
अधीक्षक की मानें तो कुल 70 डॉक्टरों के सैम्पल लिए गए थे जिनकी रैपिड एंटीजन के जरिये जांच की गई और उसमें 17 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए. हालांकि फिर से सभी संक्रमितों का सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट आज रात तक मिल जाएगी. पटना एम्स के भी दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें एक डॉक्टर हाल ही में अंडमान निकोबार से बिहार लौटे थे. बिहार में सबसे ज्यादा केस पटना में बढ़ते जा रहे हैं. पटना में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 405 तक पहुंच गई है, वहीं अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने बैठक भी की है और अधिकारियों को टेस्टिंग, ट्रेसिंग में गति लाने और कोषांगों को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया है.