सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के औरंगाबाद में पिछले कुछ दिनों पहले एक दरोगा की कोरोना से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे थाने को क्वारंटाइन कर दिया गया था. लेकिन अब जो बात सामने आई है वो बेहद डराने वाली है. पुलिस लाइन में कोरोना से हुई मौत के बाद अब लगभग हर रोज वहां से कोरोना पाॅजिटिव लोग मिल रहे हैं. हॉटस्पॉट की राह पकड़ चुके पुलिसलाइन से अब तक कुल 22 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है. यह जिला प्रशासन के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.
पुलिस प्रशासन इस चेन को तोड़ने के लिए दिनरात जुटा हुआ है लेकिन मरीजों की तादात बढती ही जा रही है. कोरोना के नए हॉटस्पॉट बने औरंगाबाद पुलिस लाइन को पूरी तरह सील किया जा चुका है. वहीँ स्वास्थ्य विशेषज्ञों से इसपर लगातार उनकी राय ली जा रही है, लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सका है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि एहतियातन पुलिस लाइन परिसर का सैनेटाइजेशन करा दिया गया है. साथ ही कई बैरकों को भी सील कर दिया गया है.